ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में टिहरी जनक्रांति के महानायक श्रीदेव सुमन की जयंती धूमधाम से मनाई गई। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और मेयर अनिता ममगाईं ने श्रीदेव सुमन का भावपूर्ण स्मरण किया। गुरुवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने श्रीदेव सुमन की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके जीवन के बारे में बताया। मौके पर अखिलेश मित्तल, दीपक रावत, प्रशांत सिंह, मनोहर लाल, गौरव रावत मौजूद रहे। उधर, नगर निगम के स्व. इंद्रमणि बडोनी सभागार श्रीदेव सुमन की जंयती पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। मेयर अनिता ममगाईं ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि श्रीदेव सुमन हिमालयी रियासतों में जनता को जागरूक करने के साथ ही उनकी समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का काम भी करते रहे। शहीद श्रीदेव सुमन नई पीढ़ियों को सदैव प्रेरणा देंगे। मौके पर पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी,मनीष बनवाल,जिला उपाध्यक्ष भाजपा पंकज शर्मा , मंडल महामंत्री वीरभद्र गौरव कैन्थोला, मंडल महामंत्री ऋषिकेश पवन शर्मा, राजकुमारी जुगलान, रोमा सहगल, किशन मंडल, ज्योति सहगल, गौरव सहगल, अभिनव बडोनी आदि रहे।